( April 30, 2020 )
यमुनानगर जहां पूरा विश्व कोरोना के खौफ में लॉकडाउन है। वहीं शहर में समाज सेवा को समर्पित स्माइल फाउंडेशन निरंतर अपने दायित्व को बेहतरीन तरीके से निभा रही है। संस्था के सदस्यों द्वारा एक बुजुर्ग मरीज के इलाज के लिए आर्थिक सहायता करके अस्पताल से छुट्टी करवाई गई। जिला रेडक्रास सोसायटी की मुहिम जिद जिंदगी बचाने की के तहत देश व जन सेवा को सदैव तत्पर स्माइल फाउंडेशन द्वारा एक बुजुर्ग माता जिनकी सीढ़ियों से गिरने के कारण कुल्हे की हड्डी का ऑपरेशन जगाधरी के एक निजी अस्पताल में हुआ था। उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। अस्पताल से छुट्टी करवाने के लिए फीस भरनी जरूरी थी। ऐसे में संस्था के सदस्यों ने अस्पताल में 10,000 रुपए फीस जमा करवा कर, उनकी अस्पताल से छुटी करवाई। संस्था के संस्थापक संजीव मेहता ने बताया कि स्माइल फाउंडेशन संस्था द्वारा शहर में निरंतर रक्तदान शिविर और राशन वितरण किया जाता रहा हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन 800 जरूरतमंदों को तैयार भोजन पहुंचाने के साथ-साथ जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां और मेडिकल की सुविधा भी निरंतर उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में यमुनानगर शहरवासियों को किसी भी तरह की जरूरत पड़ती है तो संस्था की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। इस मौके पर उप प्रधान भास्कर कैसे, उप सचिव कपिल वोहरा, प्रोग्राम ऑफिसर सचिन जोशी और मीडिया प्रभारी राहुल दुरेजा उपस्थित रहे।